NOW HINDUSTAN कोरबा श्रीवास महिला सेवा समिति पुरानी बस्ती इकाई के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन विजयश्री होटल में बहुत ही उल्लास उमंग और खुशी के साथ मनाया गया। बॉलीवुड के होली गीतों पर महिलाओं बच्चों ने खूब झूम कर नृत्य किया। लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में भाजपा नेता विकास अग्रवाल और आरती अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल्या श्रीनिवास ने की। कार्यक्रम में सरिता, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती बॉबी बघेल, महिला मोर्चा महामंत्री रानी यादव, बाँकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष देवकी साहू भी शामिल हुए।
श्रीवास महिला समिति की अध्यक्ष कौशल्या श्रीवास ने बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर निरंतर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम करके समाज को एकजुट करते रहते हैं तथा एक दूसरे का परिचय भी करते रहते हैं। इसके साथ ही अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान तथा अपने त्यौहार व रीति-रिवाज से भी परिचित कराते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अपनी समिति में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर महिला समाज से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं तथा महिलाओं को सशक्त बनाने में प्रयास कर रहे हैं। होली मिलन का आयोजन लोगों में आपसी द्वेष को मिटाकर प्रेम से रहने की सीख देता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से श्रीमती अनीता श्रीवास, सुषमा श्रीवास, किरण दीवान, अन्नपूर्णा श्रीवास यशोदा श्रीवास, शारदा श्रीवास, कमला श्रीवास, सविता श्रीवास, काजल श्रीवास, सरस्वती श्रीवास, चमेली श्रीवास, विमल श्रीवास, गायत्री श्रीवास, रेवती श्रीवास, मंजू श्रीवास, सुनीता श्रीवास सहित महिलाओं का योगदान रहा