कटिंग करते समय डंपर में लगी आग, बाल बाल बचे लोग…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN जिले के कुसमुंडा खदान में पुराने ३ नम्बर वर्कशॉप में खड़ी १०० टन वजनी क्षमता वाले विमल कंपनी की डंफर मे रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग से उठने वाली धूवें के काले गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहें हैं। बताया जा रहा है की ये डंफर सर्वे ऑफ हो चुके हैं, जारी निविदा के तहत इनके कटिंग का कार्य चल रहा था, ठेका कर्मचारियों द्वारा इन डम्फरो से बिना ज्वलनशील सामान निकले ही गैस युक्त कटिंग मशीनों द्वारा कटिंग किया जा रहा था,जिससे चिंगारी संभवतः डंफर के टायर और डीजल चेंबर में जा पहुंची जहां से आग ने पूरे डंफर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही विभागीय फायर ब्रिगेड की वाहन मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया गया। जिस तरह से आग की लपटे उठी थी आसपास अन्य मशीनों को अपनी चपेट में ले सकती थी अथवा जनहानि भी हो सकती थी। निश्चित रूप से इस घटना में जिम्मेदार लापरवाह ठेका कंपनी के खिलाफ प्रबंधन को सख्ती बरतनी चाहिए।

Share this Article

You cannot copy content of this page