NOW HINDUSTAN. कोरबा मेडिकल कालेज सह अस्पताल में कामथेंन सिक्योरिटी सर्विस और हाउस कीपिंग के दोनो कार्य मिलने से हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को और असमाजिक तत्वों पर लगाम लग गई है एक माह पूर्ण होने और एक माह में किसी भी प्रकार की कोई घटना भी नही होने से मरीज के परीजन चिंता मुक्त हो गए है होली जैसे त्योहार में भी अस्पताल परिसर में डॉक्टर चिंता मुक्त कार्य किए,
कामथेंन सिक्योरिटी सर्विस को प्राइवेट एंबुलेंस को अस्पताल से हटाने का कार्य मिला जिसे कराया गया साथ ही साथ पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से सुचारू रूप से होने लगा है
निजी अस्पताल के प्रतिनिधि जो मरीजों को और परिजनों को बहला फुसला कर निजी अस्पताल लेकर जाते थे उस पर अंकुश लगा, लोग मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में सुधरी व्यवस्था से काफी ज्यादा खुश है वही अस्पताल प्रबंधक ने ओपीडी पर्ची में अब नंबर सिस्टम कर दिया इससे ओपीडी में भिड़ भी नही लगेगी और लोगों को उपचार भी समय से मिलेगा।