एसईसीएल के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत कर विकास कुमार ने कोरबा कलेक्टर और एसईसीएल महाप्रबंधक से उचित कार्रवाई की मांग की है। विकास कुमार का कहना है कि उसे डॉक्टर ने बीपी की दवाई दिया था जो सूट नहीं किया दोबारा जाने पर उसके साथ डॉक्टर और नर्स के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया । विकास कुमार की शिकायत पर क्या कार्रवाई होती है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन धरती के भगवान को इस तरह से पेश नहीं आना चाहिए क्योंकि मरीज उन्हें भगवान समझकर उनके पास उपचार के लिए आते हैं।