NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिले में शनिवार की रात करीब 10बजे दूरपा रोड में नदी के समीप नये टावर खंभे का निर्माण चल ही रहा था उस बीच 9 फिट लंबे अजगर सर्प को कुंडली मारके बैठे देख मजदूरों के उड़े होश वह काफी भयभीत हो गए काम रोकने के बाद उन्होंने सांप पकड़ने वाली टीम (आरसीआरएस) संस्था के सदस्य उमेश यादव को इसकी सूचना दी उन्होंने मौके पर पहुंचकर 9 फिट लंबे अजगर का सफलता पूर्वक सही ढंग से रेस्क्यू किया तब जाकर लोगों ने राहत कि सांस ली उमेश ने बताया की इंडियन रॉक पाइथन यह पूर्ण रूप से विषहीन है और फिर वन विभाग को सूचित करके जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया