NOW HINDUSTAN कोरबा जिले के दर्री थाना अंतर्गत आने वाले एनटीपीसी के सी (टीआई) टाइप कालोनी के एक मकान से चोरों ने सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है। हाई सिक्योरिटी वाले कालोनी में हुए चोरी के बाद कालोनी में रहने वाले लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त है। चोरी की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दर्री थाना के एनटीपीसी के इस कालोनी में 6 टीआई के परिवार निवासरत है। यही वजह है इस कालोनी को टीआई कालोनी कहा जाता है। इस कालोनी में दोपहर को एक मकान में सोने-चांदी के जेवरात की चोरो ने चोरी कर ली है। चोरी की घटना के बाद दर्री पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। ऐसा लग रहा हैं की जिले के चोर गिरोह टीआई कालोनी में सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे है।
* एनटीपीसी कालोनी की सुरक्षा भगवान भरोसे
कहने को तो एनटीपीसी कालोनी में हाई सिक्युरिटी का प्रबंध है लेकिन यह सब कागजी बाते साबित हो रही है। असल मे कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरा या तो बंद है या खराब है। यही नही कॉलोनी में सिक्युरिटी गार्ड भी तैनात है लेकिन वे भी चोरी रोकने में नाकाम है। इससे यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि एनटीपीसी प्रबंधन सिर्फ और सिर्फ सिक्युरिटी के नाम पर खानापूर्ति कर रही है।