NOW HINDUSTAN जानकारी के अनुसार बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला की फोटो का इस्तेमाल कर साइबर ठगी का प्रयास किया गया है। सोशल मीडिया में उक्त अधिकारी की प्रोफाइल फोटो लगाकर उनसे संबंधित लोगों को अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी मैसेज भेजे और इस तरह ठगी की कोशिश की गई। ट्रांसमिशन कंपनी ने ठगबाज के झांसे में नहीं आने सावधान किया है।
ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक शुक्ला ने लोगों को जागरूक करने मैसेज भेजकर कहा है कि 99135-99513 मोबाइल नंबर से लोगों को भेजे जा रहे मैसेज फर्जी है। इस नंबर या अन्य किसी भी नंबर से मैसेज प्राप्त होने पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दें। ऐसे फर्जी व्यक्तियों से सावधान रहें, अन्यथा धोखाधड़ी हो सकती है। साइबर पुलिस को सूचित कर विधि सम्मत उचित कार्यवाही करने कहा गया है।