NOW HINDUSTAN कोरबा जिले के बालको क्षेत्र पुलिस ने एक कथित आरोपी को एक किलो 20 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश में जिले में मादक पदार्थ के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में बालको पुलिस द्वारा थाना प्रभारी के निर्देशानुसार रिसदा चौक से एक कथित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कथित आरोपी के पास से 1 किलो 20 ग्राम मादक पदार्थ गांजा की भी जब्ती की गई है। जिसके विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में एएसआई धनंजय जाटवार, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी खसन, आरक्षक अनिल साहू, आरक्षक हरीश मरावी, आरक्षक सुजीत कुरी, आरक्षक शिव पैकरा, आरक्षक संजीव सिंह की महत्वपूर्ण भुमिका रही।