जन सेवा मेरी परिवार का एकमात्र संकल्प-डॉ चरण दास महंत…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NIW HINDUSTAN होली मिलन समारोह को लेकर विगत रात होटल टॉप एंड टाउन में आयोजन किया गया.. कार्यक्रम के आयोजन कर्ता पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में युवाओं ने अपनी भागीदारी दी.. इस अवसर पर मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता डॉ. चरण दास ने उपस्थित युवाओं के साथ फूलों से होली खेली.. इस कार्यक्रम में डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा कि इस होली मिलन समारोह पर उपस्थित युवाओं को देखकर मुझे अपनी दिन याद आ गई.. समारोह के लिए श्याम नारायण सोनी एवं उनके साथियों को बधाई दी,l उन्होंने कहा की जब 25 साल का था, तब से इस क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर रहा.. मेरा पूरा परिवार जनता की सेवा के लिए संकल्पित रहा हैं, इस परंपरा का निर्वहन करने आज फिर से आप लोग के बीच उपस्थित हुआ हूं… उन्होंने कहा कि आप लोगों का प्यार स्नहे मुझे काम करने के लिए शक्ति प्रदान करती है…. और यही कारण है कि मैं हमेशा जनता की सेवा के लिए समर्पित रहता हूं.. मेरे बाबूजी के बताएं रास्ते पर चलकर…. क्षेत्र का विकास और एक आदर्श समाज स्थापित करने के लिए हमेशा प्रयत्न करते रहा हूं… इस अवसर पर नगर पालिका निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रस के संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, प्रदेश कांग्रेस सचिव बी.एन.सिंह, पार्षद पालू राम साहू , पार्षद मुकेश राठौर, पार्षद प्रदीप राय, पार्षद बद्री किरण, पार्षद देवी दयाल सोनी, जनपद सदस्य बलराम साहू, ने भी अपना उद्बोधन दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से.एफ डी मानिकपुरी, गुड्डू थाईवात,विकास शुक्ला,अखिलेश त्रिपाठी, अभय तिवारी, दीपक कुमार वर्मा, नितिन चौरसिया, रवि सोनी, विनोद तिवारी, विपिन चौरसिया, सज्जाद आलम,सीमा उपाध्याय, आबिद अख्तर, मनमोहन राठौर, दिवाकर राजपूत, प्रियांशु सिंह,प्रहलाद यादव, आनंद पालीवाल, दीपक दास महंत, पंकज सोनी, अंकित तिवारी, रमेश दास महंत, नौशाद खान, अमीन अंसारी, काशी कुजूर, अमित शर्मा, सुनील अग्रवाल, राहुल राव, संजय पटेल, विकास केसरवानी, सागर ठोके, विजय यादव,प्रमोद मानिकपुरी, भुनेश्वर दुबे, जितेंद्र साहू, नफीस मेमन,हीरा साहू, नफीस मेमन दिलीप राव, शिवा केसरवानी, कमल चंद्र, अंजनी साहू, शिवनारायण ठाकुर, अविनाश केसरवानी,अनिल सिंह राजपूत, शिवनंदन कुजूर, विनोद उराव, नील ग्रेडियंट, ताहिर खान, शेखर यादव, गोलू राठिया,आदि कार्यकर्ता युवा वर्ग उपस्थित थे..

Share this Article

You cannot copy content of this page