NOW HINDUSTAN कोरबा/गरियाबंद 17 अप्रैल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश और स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में आज शाम को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों एवं गांवों के चौक चौराहों में मतदाता दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, महिला समूह सहित आमजनों ने बढ़चढ़कर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। साथ ही 26 अप्रैल मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों से दीप प्रज्वलित कर एक-दूसरे को मतदाता संकल्प बेंड भी पहनाई एवं मतदाताओं को शत – प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
लोकसभा निर्वाचन में गरियाबंद जिले के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार शहर से लेकर गांवों तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में अलग उत्साह है। जिले के युवा और बुजुर्ग मतदाता मतदान करने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस दौरान आज ग्राम धवलपुर में बारात जाते समय दूल्हे को मतदान करने के लिए संकल्प बैंड पहनाया गया। जिले के समस्त नगर एवं गांवों में दीप प्रज्वलित कर स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत जिलेवासियों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।