NOW HINDUSTAN korba छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी लगातार शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस बीच कोरबा लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी ने भी शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। पामगढ़ के पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध को कोरबा से बसपा ने टिकट दिया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन जमा किया है।
बसपा प्रत्याशी दुजराम बौद्ध ने कोरबा शहर के घंटाघर ओपन थिएटर से रैली निकाली। उसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने बी फार्म के साथ नामांकन जमा कर दिया है। इसके बाद बसपा प्रत्याशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान जीत का दावा किया।