34 उम्मीदवारों के नामांकन से गड़बड़ाया कोरबा लोकसभा का समीकरण, दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के इशारे पर कई ने भरा नामांकन …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN  korba.  इस बार का लोकसभा में दो ईवीएम का होगा उपयोग। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन की आखिर तिथि थी पर्चा जमा करने के लिए कोरबा लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में सुबह से ही उम्मीदवार उनके समर्थक और प्रस्तावक पहुंचने लगे थे । सुबह 11:00 से रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में नामांकन पत्रों को भरकर जमा करने का सिलसिला चालू हुआ जो दोपहर 3:00 तक जारी रहा । हालांकि इस अवधि में रिटर्निंग अवसर के कक्ष में प्रवेश करने वाले सभी संभावित प्रत्याशियों से रिटर्निंग ऑफिसर ने नाम निदेशक प्राप्त किया। देर शाम तक जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से इन नामांकन पत्रों को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी रही । आयोग की ओर से वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कोरबा लोकसभा लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए 41 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं यह नामांकन पत्र कोरबा के अलावा कोरिया, मनेंद्रगढ़ ,चिरमिरी और मवल मरवाही क्षेत्र के लोग शामिल है । निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त आवेदनों की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी।  22 अप्रैल को चुनाव नहीं लड़ने वाले उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे । इसके बाद आयोग की ओर से अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा । कोरबा लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हुई थी जो अब पूरी हो गई है।  इस अवधि में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने एक दूसरे को शह-मात देने के लिए जातिगत समीकरण को भी साधने का प्रयास किया है।  कुछ ऐसे प्रत्याशियों को खोज कर अपने खर्चे पर मैदान में उतर जो दूसरों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं । ऐसा करने से पहले उम्मीदवारों ने उसे प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी ली है और यह भी परखा है कि संबंधित व्यक्ति को खड़ा करने से उन्हें किस तरह का लाभ मिल सकता है। कई प्रत्याशियों के तो नामांकन फॉर्म को भी वहीं राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नहीं भरवारा है । अब चुनाव में 34 उम्मीदवारों के 41 नामांकन सेटों में नामांकन दायर करने के बाद प्रत्याशियों की भीड़ इतनी हो गई है कि एक ईवीएम मशीन के जरिए कोरबा लोकसभा में चुनाव कर पाना आयोग के लिए मुश्किल हो रहा जाएगा। वह भी तब जब इन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस नहीं लिया । हालांकि चर्चा है कि नाम वापसी की आखरी दिन कुछ प्रत्याशी चुनावी मैदान से बाहर होने के लिए अपना आवेदन आयोग को प्रस्तुत कर सकते हैं वे लोग कौन होंगे यह तो अभी पता नहीं है। कांग्रेस और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने जहां चार-चार नामांकन दाखिल किया वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने दो नामांकन निर्देशन पत्रों को जमा किया है । दो-दो नामांकन पत्र भरने वालों में बहुजन समाज पार्टी और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया की उम्मीदवार भी शामिल है।  जबकि शेष प्रत्याशियों ने एक-एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया है अब आयोग नामांकन पत्रों की जांच करेगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page