NOW HINDUSTAN लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय का लगातार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क जारी है, आज 20 अप्रैल शनिवार को कोरबा लोकसभा क्षेत्र मारवाही विधानसभा के ग्राम सेखवा एवं पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से आशीर्वाद लिया। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा लोकसभा के विकास के लिए कृत संकल्पित है। विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसी उद्देश्य के साथ चुनाव मैदान में हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी कहा है उसकी पूरी होने की गारंटी की गारंटी है, इस कार्यक्रम में प्रणव मरपच्चीं (विधायक मारवाही), किशन ठाकुर (मण्डल अध्यक्ष), कन्हैया राठौर, संजय अग्रवाल, राकेश चतुर्वेदी, अरुण चौहान, केशव पांडेय, बृजलाल राठौर, लाल जी यादव व सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहें…