प्रतिभा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को पदक पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा/सरायपाली- प्रतिभा पब्लिक स्कूल बालसी में अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड के प्रथम स्तर की परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में अन्वी अग्रवाल कक्षा प्रथम प्रथम स्थान ,वंश अग्रवाल कक्षा द्वितीय प्रथम स्थान ,स्वाति मिश्रा कक्षा पंचम प्रथम स्थान ,श्रेष्ठा पंडा कक्षा षष्ठ प्रथम स्थान पर रही, कक्षा नवम से आद्या अग्रवाल प्रथम स्थान ,विराज बंजारे द्वितीय स्थान ,तथा यस नायक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि कक्षा दशम,से सौम्या अग्रवाल प्रथम स्थान ,नेहा साहू ,द्वितीय स्थान एवं पीयूष कुमार नायक क्रमशः तृतीय स्थान पर रहे विजयी समस्त प्रतिभागियों को विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली ने स्वर्ण पदक तथा प्रशस्ति पत्र द्वारा पुरस्कृत की , प्राचार्य नरहरि पटनायक ने प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों को पदक पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ,विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में प्राथमिक स्तर पर सह समन्वयक ज्योतिर्मय महापात्र माध्यमिक स्तर पर सुशील महापात्र एवं हाई स्कूल स्तर पर विवेक वर्मा तथा समन्वयक नीलम पाणिग्रही का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Share this Article

You cannot copy content of this page