NOW HINDUSTAN कोरबा पोड़ी बाहर मुक्तिधाम का एकमात्र तालाब है आस पास के कई वार्ड से लोग इसी तालाब का इस्तेमाल निस्तारी के साथ ही पूजा पाठ के लिए करते है । जिसमें की आए दिन गंदगी होती रहती है जिसे सौंदर्य करण करने का संकल्प लेते हुए पोड़ी बाहर के कई युवा तथा वरिष्ठ लोग शामिल होकर के मुक्तिधाम तालाब को स्वच्छ बनाने में जुट गए । एक माह से सौंदर्य करण का कार्य चल रहा है । तथा 23 मार्च को इसी तालाब के पास हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर महा आरती का आयोजन रखा गया है
कार्यकर्ता जिसमे की बसंत बैरागी वार्ड साइयोजक और, राजेश राठौर, मोनू ठाकुर, आशीष सूर्यवंशी, बदरी वस्त्रकार, संजय पांडे युवराज यादव , शिवशंकर भीम राय हरीश