जिले के मनोरम स्थल कॉफी पॉइंट के पास जंगलों में लगी आग , पेड़-पौधे और वन औषधियां जलकर हो रही नष्ट….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा जिले के बालको नगर रेंज के वनपरी क्षेत्र के जंगलों के पहाड़ी इलाके में इन दिनों आग से पेड़-पौधे जल रहे हैं। जंगल मे मौजूद कई प्रजाति के पेड़-पौडे और वन औषधियां जल रही हैं। वहीं वन्य जीव-जंतुओं की जान खतरे में हैं। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार बालको से लेमरू जाने वाले रास्ते में कॉफी पॉइंट ​​​​​​के समीप बड़े इलाके में आग लगी हुई है। सूखे पत्तों में लगी आग अब पूरे जंगल को अपनी चपेट में लेने लगी है। तेज हवाओं के कारण लपटें तेजी से फैल रही हैं। आग के कारण जंगलों को भारी नुकसान हो रहा है। आग लगने से वन विभाग को काफी नुकसान हो चुका है।
* आग पर नहीं पाया गया काबू
कुछ राहगीरों ने बताया कि यहां काफी लंबे समय से आग लगी हुई है और जंगल तक फैल गई है। किसी तरह का आग पर काबू पानी का प्रयास नहीं दिख रहा है। इस आग में छोटे-बड़े काफी पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं। संबंधित विभाग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

Share this Article

You cannot copy content of this page