बालको बेलगडी बस्ती क्षेत्र में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टिम ने समय रहते आग पर पाया काबू…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN korba जिले के बाल को क्षेत्र अंतर्गत अमर सिंह होटल के पीछे बेललगड़ी बस्ती में बुधवार की दोपहर झाड़ियों में अचानक आग लग गई।  आगजानि की घटना सामने आते ही इसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई ।। जिसमें समय रहते नुकसान होने से बचा लिया गया। गर्मी में आग लगने की घटना आम है ।

पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत अमर सिंह होटल के पीछे बेलगड़ी बस्ती का है। जहां दोपहर को अचानक झाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आई है। आग धधकते हुए घरों की ओर बढ़ रही थी, जिसको देखते हुए मामले की सूचना लोगों द्वारा अग्निशमन दल को दी गई। सूचना मिलते ही बालको (भारत एल्मुनियम कंपनी) के अग्निशमन दल मौके पर पहुंचीं एवं आग पर काबू पाया। बता दे की जिस जगह पर आग लगी है उसके बगल में ही घर मौजुद थे। जिसको समय रहते बुझा लिया गया। अग्नि शमन दल के राजेश कुमार, संजय सेट्ठी, रश्मि, ज्योति प्रकाश का लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this Article