पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में सुश्री सरोज पाण्डेय ने किया अनेक सौगातों का वायदा…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय का धुआंधार जनसंपर्क अभियान जारी है। इसके तहत पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में आयोजित नुक्कड़ सभा में सुश्री सरोज पांडेय ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक महत्वकांक्षी योजनाओं से रूबरू कराया। अपने दौरे से अनुभव लेकर सुश्री सरोज पांडे ने बताया कि पाली-तानाखार क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए वो नहीं हुआ। आज भी लोगों की जीवन शैली उन्नत नहीं हो पाई है। हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां के लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में निवासरत लोगों को की सुरक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई काम नहीं किया।
सुश्री सरोज पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। अगर लोकसभा चुनाव में लोगों के आशीर्वाद से वो जीतकर आई हैं तो ट्रिपल इंजिन के बदौलत यहां तीव्र गति से विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।
# उन्होंने अपने घोषणा पत्र में पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेक सौगातों का जिक्र किया
* नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने हेतु मल्टीप्लेक्स का निर्माण
* औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता
* हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
* साखों से मोरगा तक पुल का निर्माण
* चैतुरगढ़ मंदिर को आस्था का बड़े केंद्र व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना
* बुका जलविहार स्थल को अत्याधुनिक संसाधनों से विकसित करना
* पाली-तानाखार विधानसभा के सभी पंचायतों में विभिन्न सामाजिक आयोजनों को संपन्न कराने के लिए सर्व सुविधायुक्त कमल भवन का निर्माण
* आम, आंवला आदि का बगीचा लगाकर उससे अन्य खाद्य पदार्थ जैसे आंवला मुरब्बा, अचार इत्यादि का उत्पाद केंद्र खुलवाना
* स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई सामग्रियों के विक्रय के लिए बाजार की व्यवस्था
* कमल चलित अस्पताल प्रारंभ कर रोगों के जांच की सुविधा के साथ उपचार की भी व्यवस्था
* क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय/समकक्ष स्कूलों की स्थापना
* पसान में 100 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों एवं योग्य चिकित्सकों से युक्त अस्पताल की स्थापना
* विधानसभा में खेल मैदान और पार्क का निर्माण
* सकोला में प्रशिक्षण केंद्र (कोचिंग सेंटर) की स्थापना
* सरोवर धरोहर योजना के तहत का सौंदरीकरण करने की प्राथमिकता
* जर्जर सड़कों का नवीनीकरण और पहुंच विहीन ग्रामों में सड़कों का निर्माण
* कोरबा से अमरकंटक 115 किलोमीटर, रायगढ़ से मोरगा 90 किलोमीटर और पेंड्रा से सोनहत 315 किलोमीटर की सड़क निर्माण
* प्रसिद्ध मातिन दाई मंदिर को धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करना
* प्राचीन मंदिर व धरोहर का विशेष ध्यान रखना
* युवाओं को क्रीड़ा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष युवा खेल महोत्सव का आयोजन
* छत्तीसगढ़ संस्कृति को पूरे देश में विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

Share this Article

You cannot copy content of this page