छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की बैठक हुई आयोजित,,….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा — छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की महत्वपूर्ण बैठक भारतीय स्टेट बैंक आईटीआई शाखा के मैनेजर बिंदेश्वर कामत एवं साइबर सेल के प्रभारी डेमन ओगरे की अध्यक्षता में होटल टॉप इन टाउन में संपन्न हुई ,,
श्री ओगरे जी ने अपने उद्बोधन में साइबर सेल से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी तथा सभी पेंशनरों को गंभीरता से रहने की हिदायत दी इसी प्रकार बैंक मैनेजर कामत जी ने नवंबर महीने में जमा होने वाली जीवित प्रमाण पत्र के संबंध में विस्तार से जानकारी दी,, तथा 6 नवंबर को सभी पेंशनरों को भारतीय स्टेट बैंक शाखा आईटीआई रामपुर पहुंचकर जीवित प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है।

बेठक में अध्यक्ष आर के शर्मा, प्यारेलाल चौधरी, गोपाल प्रजापति, नन्दराम बाविस्टाले, के आर टंडन, जे पी श्रीवास्तव, बसंत कुमार तिवारी, पी एल चौहान, दीपचंद श्रीवास, रामटहल केसरवानी, आर के वर्मा, एस के विश्वास, एन के नामदेव ,अजय पांडे राजेंद्र जोशी,अयोध्या प्रसाद शुक्ला ,अजय कुमार पांडे ,नागेश चंद गौराहा, नकुल प्रसाद राजवाड़े, एसएस तोमर ,जीपी प्रजापति, अमर सिंह कंवर, जवाहरलाल लोधी ,टीपी चंद्र ,आर एस खरसन, आरएस गिरी एवं साइबर सेल के कर्मचारी तथा बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे,

Share this Article

You cannot copy content of this page