10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में चौथे चरण का मतदान आज…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 10 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों के लिए मतदान होगा । इस चरण में 1717 प्रत्याशी मैदान में है।  चौथे चरण में जिन दिग्गजों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा उनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह , अर्जुन मुंडा,  नित्यानंद राय,  अजय मिश्रा टेनी के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव,  अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा , पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान , कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी की महुआ मोइत्रा शामिल है । आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 सीटों के लिए मतदान होगा।  आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे।

चौथे चरण में सबसे ज्यादा 525 प्रत्याशी तेलंगाना में है । आंध्र प्रदेश में 454 और महाराष्ट्र में 298 प्रत्याशी मैदान में है । जम्मू कश्मीर की एक सीट श्रीनगर पर सबसे कम 24 प्रत्याशी है। लोकसभा की 543 में से 379 सीट पर चौथे चरण के बाद मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । पहले चरण में 102,  दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान हुआ था। बाकी तीन चरणों में 164 सीटों पर मतदान होगा।  अब देखना है कि मतदाता किसकी किस्मत पर आज अपना मत देते हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page