शहीद जवानों के बलिदान से मिली हमें आजादी-नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba  हर घर तिरंगा अभियान के बाद अंतत: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरबा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल का विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्ततम दौरा रहा। सर्वप्रथम बालको नगर स्थित पुष्पराज बाल सदन विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ उन्होंने ध्वजारोहण कर बच्चों में मिष्ठान बाट सभी को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया।

उसके पश्चात प्रतिवर्ष की भांति अनुभव भवन हाउसिंग बोर्ड में मैत्री संघ के सदस्यों, वार्ड वासियों एवं किड़ोस्फीयर प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके उपरांत नर्सरी स्कूल के द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को उनका उद्बोधन प्राप्त हुआ।

अंत में रजगामार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल आए विद्यार्थियों को अन्य उपस्थित अतिथियों के साथ पारितोषिक वितरण किया। जहां उन्होंने अपने उद्बोधन में पुष्प की अभिलाषा नामक कविता सुनाते हुए बच्चों को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page