NOW HINDUSTAN. Korba. साय सरकार ने प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा नशे के विरुद्ध दिए गए लगातार कार्यवाही के निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डोंगरीपाली के द्वारा गांजे के अवैध परिवहन सम्बन्धी मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी की गयी । घेराबंदी के दौरान एक सफ़ेद रंग की इन्नोवा क्रिस्टा को रोकने का प्रयास किया गया । गाड़ी के ना रुकने पर उसका पीछा करने के दौरान गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर जंगल में फरार हो गया । गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमेँ 6 बोरी में कुल 151 किग्रा गांजा रखा पाया गया जिस पर उक्त गांजा और इन्नोवा क्रिस्टा वाहन सी जी 06 जी वी 8111 को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना डोंगरीपाली में अपराध क्रमांक 70/24 धारा 20 b एन डी पी एस कायम कर विवेचना की जा रही है ।