NOW HINDUSTAN. कोरबा-पश्चिम अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र में बढ़ती समस्याओं को लेकर कुसमुंडा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भाजपा के वरिष्ठ और कद्दावर नेता एवं समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल से भेंट-मुलाकात की। इस मुलाकात में सुरजीत सिंह, सोनू प्रताप सिंह, बृजलाल पनिका और देवेंद्र सिंह ने क्षेत्र की सड़कों और नालियों की दुर्दशा के बारे में उन्हें अवगत कराया।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कुसमुंडा एरिया में सड़कों की हालत बेहद खराब है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, नालियों की सफाई न होने से जलभराव की समस्या भी गंभीर हो गई है। इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके। वैशाली नगर क्षेत्र की बिजली और पानी की समस्या भी प्रमुख मुद्दा बन गई है। यहां के निवासियों को बिजली कटौती और जल आपूर्ति की अनियमितता का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। स्थानीय नागरिक भी इस मुलाकात से उम्मीद लगाए हुए हैं कि भाजपा नेता के हस्तक्षेप से जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता केदारनाथ अग्रवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुलझाना उनकी प्राथमिकता है और वे इस दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे।