NOW HINDUSTAN. कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया । मृतक की पहचान गोढ़ी पंडरीपानी निवासी काशीराम पटेल के रूप में कई गई । उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक काशीराम पटेल ग्राम पंडरीपानी निवासी था और कोरबा से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा घटित हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रक नान गोदाम से निकालकर जा रहा था।