पाईप लाइन से हो रही बदबूदार पानी की आपूर्ति , निगम की लापरवाही ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. अंचल में नाला निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण टी.पी. नगर क्षेत्र से गुजरने वालों को बदबूदार पानी आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है। टी.पी. नगर क्षेत्र में नाला का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी चाल सुस्त है। यह कार्य अभी चौरसिया पेट्रोल पंप तक पहुंचा है। यहां पर निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया है और इसी की चपेट में आकर पानी सप्लाई आपूर्ति के लिए बिछाए गए पाईप लाईन के फूट जाने के कारण नाला में इकट्ठा सीवरेज, घरों से निकलने वाले गंदे पानी का भराव पेयजल आपूर्ति वाले पाईप लाईन में होने के कारण घरों, प्रतिष्ठानों तक और जहां भी यह पाईप लाईन गुजरी है और पानी आपूर्ति की जा रही हैं, वहां गंदा और बदबूदार पानी पहुंच रहा है।

जानकारी के अनुसार इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, प्रेस कांप्लेक्स में भी आपूर्ति होने वाला पानी के बदबूदार होने की शिकायत रही है। नाली के भीतर से जलापूर्ति का पाइप लाइन बिछाये जाने के कारण इस तरह की समस्या अक्सर सामने आती है लेकिन इस पर कोई खास संज्ञान लेकर ठोस कार्य और उपाय नहीं किये जा रहे हैं।

संबंधित अधिकारियों की लापरवाही और निर्माण करा रहे ठेकेदार के गैर जिम्मेदाराना हरकतों के कारण जल जनित समस्या और बीमारियों से आम जनता जूझने को मजबूर है। दूसरी तरफ निर्माण कार्य के दौरान इकट्ठा हुए गंदे पानी को सीवरेज टैंक में एकत्र कर दूसरी जगह फेंकने की बजाय उसे मोटर पंप लगाकर सड़क पर ही बहाए जाने से लोग गंदे पानी से होकर आना-जाना करने के लिए मजबूर रहते हैं। साथ ही इससे उठने वाली दुर्गन्ध भी आमजनो को परेशान करती है।

Share this Article

You cannot copy content of this page