राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारी के दौरान करंट से संकुल समन्वयक की मौत…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. रायपुर /सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय मे राज्योत्सव की तैयारी के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा गैर शिक्षकीय कार्य मे लगाई गई ड्यूटी एवं शिक्षकों से मजदूरों की भांति लिए जाने वाले कार्यों के कारण संकुल केन्द्र पोटला छोटे खंड सारंगढ़ के संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री भगत राम पटेल की दुःखद मौत हुई है। छ. ग. संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय ओमप्रकाश बघेल एवं रामचंद्र सोनवंशी ने उक्त घटनाक्रम को प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की लापरवाही मानते हुए मुआवजे के रूप मे 15 करोड़ एवं आश्रित परिवार के लिए तत्काल सरकारी नौकरी की मांग की है।

ज्ञातब्य हो कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय मे राज्योत्सव की तैयारी मे शिक्षा विभाग द्वारा कुछ शिक्षकों की बाकायदा आदेश कर ड्यूटी लगाई गई थी जिसमे भगत राम पटेल संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र पोटला छोटे भी शामिल थे, घटना उस समय का है जब राज्योत्सव की तैयारी मे सभी शासकीय विभाग अपने अपने विभाग का स्टाल सजाने मे मगन थे, शिक्षा विभाग का स्टाल सजाने एवं बैनर लगाने के दौरान बिजली खम्भे मे चिपक जाने के कारण भगत राम पटेल संकुल समन्वयक की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटनाक्रम से कार्य मे लगे शिक्षकों मे अफरा तफरी एवं कोलहल मच गई, अन्य उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार को सूचित किया गया परिजन मौके पर पहुंचे स्तब्ध रह गए दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, परिवार मे मातम पसर गया। छ ग संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ के प्रान्ताध्यक्ष पूर्णानन्द मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय ओमप्रकाश बघेल, रामचंद्र सोनवंशी महासचिव मोहन लहरी, तरुण सिंह राठौर, अशरफ खान, रामनारायण जायसवाल, शिवनारायण कुम्भकार, कुंजबिहारी टंडन द्वारा अपेक्षा की गई है कि उक्त दुःखद घटनाक्रम को सरकार को भी गंभीरता से संज्ञान मे लेकर दुखी एवं आश्रित परिवार के लिए संवेदना प्रकट करते हुए उचित मुआवजे एवं सरकारी नौकरी की घोषणा तत्काल करनी चाहिए ताकि कर्मचारियों मे सरकार एवं विभाग के प्रति विश्वास बनी रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page