जनभागीदारी शिक्षक एवं शिक्षकों की अनियमितता के निराकरण के लिए भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने दिया आवेदन….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा जिले के अग्रणीय महाविद्यालय ई.वी.पी.जी. कॉलेज कोरबा में जनभागीदारी शिक्षक एवं शिक्षकों की अनियमितता के निराकरण के लिए भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने दिया आवेदन ।

गौरतलब है कि पी.जी.कॉलेज के भूगोल विभाग में केवल दो शिक्षकों का पद है जिसमें एक विभागाध्यक्ष और एक अतिथि शिक्षिका नियुक्त है जिनकी सहायता के लिए विगत 13 वर्षों से जनभागीदारी शुल्क के माध्यम से एक जनभागीदारी शिक्षक की नियुक्ति की जाती थी। परंतु नए प्राचार्या के पदस्थ होने के बाद विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं ।सत्र 2024 25 में अभी तक किसी भी जनभागीदारी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है एवं विभाग में पढ़ाई का स्तर इस कारण निम्न है। इस संदर्भ में दिनांक 05/11/2024 दिन मंगलवार को भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राचार्य के समक्ष आवेदन पेश किया गया एवं 7 दिन के भीतर जनभागीदारी शिक्षक की नियुक्ति की अपील की गई ।यदि नियुक्ति करने में कोई समस्या आ रही है तो उसका लिखित साक्ष्य भूगोल समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए ,ताकि समस्या के निराकरण के लिए अपील रायपुर उच्च शिक्षा आयुक्त के पास की जा सके ।

परंतु वर्तमान में प्राचार्या द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सूचना प्रदान करने से इनकार कर दिया गया ।विद्यार्थियों का कहना है कि इसके पूर्व भी विभाग अध्यक्ष को आवेदन दिया जा चुका है एवं विभागाध्यक्ष के द्वारा प्राचार्या से छात्रहित में जन भागीदारी शिक्षक की नियुक्ति की अपील की जा चुकी है जिसकी सुनवाई न होने पर छात्रों द्वारा आज यह आवेदन उनके सामने प्रस्तुत किया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page