NOW HINDUSTAN. Korba. बालको क्षेत्र ACC मैचिंग प्लांट के साथ अन्य प्लांटों में लगातार अवैध रेत खपाने की शिकायत मिल रही थी । अवैध रूप से रेत भंडारण की सूचना मिलते ही खनिज विभाग की टीम ने बैचिंग प्लांट में छापा मार कार्रवाई की जिसमे लगभग 20 वाहन को पकड़ा गया है। सहायक खनिज अधिकारी उत्तम खूंटे ने बताया कि रेत और गिट्टी को बिना रॉयल्टी के परिवहन किया जाने की शिकायत मिली थी । जिनके खगजातो की जांच की जा रही है । खनिज विभाग की कार्रवाई से रेत माफिया में खलबली मच गई है।
सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि इन प्लांट में आने वाले गिट्टी और ओवरलोड की भी जांच की जा रही है । लोड पाए जाने पर उन्हें भी परिवहन विभाग को सौप जाएग।
गौरतलब है कि बालको प्लांट के निर्माण में लगी इन कंपनियों में लगातार अवैधृ रेत गिट्टी खपाया जा रहा है और रॉयल्टी को बचाने के उद्देश्य यह संयंत्र भी बिना पर्ची के रेत खरीद रहे हैं। जिन पर कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि ये जिले के करोड़ों रुपए का राजस्व की चोरी कर रहे हैं। जिसमे acc कंपनी के साथ अन्य कंपनियां शामिल है ।