NOW HINDUSTAN देव दिवाली व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 15 नवंबर को हिंदू क्रांति सेवा के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष मां सर्वमंगला घाट में संध्या 5:00 बजे हसदेव की महा आरती का आयोजन किया जाएगा । इसमें छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेश के विविध धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन के साथ भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा । हिंदू कल्याण संस्थान छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पंजीकृत हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि ऊर्जा धानी कोरबा में 15 नवंबर को आयोजित हसदेव की भव्य आरती के साथ-साथ देव दिवाली के आयोजन में 11000 दीपों का प्रज्ज्वलन और 2100 दीपदान के साथ दूध से जलाभिषेक हुआ 51 मीटर की चुनरी भेंट की जाएगी साथी छत्तीसगढ़ व बनारस के ब्राह्मणों द्वारा हसदेव की महाआरती कर हसदेव के संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा । आयोजन में भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ लेजर लाइट और साउंड शो के साथ भजन संध्या और पुष्प वर्षा और फायरबॉल शो सहित ब्राह्मणों द्वारा शंखनाद कर भव्य झांकी का विशेष आयोजन किया जाएगा ।
चौधरी ने बताया कि सर्वमङ्गला मंदिर के निकट बने सर्व मंगला घाट में होने वाले इस आयोजन के लिए विधिवत अनुमति प्राप्त कर ली गई है । हिंदू क्रांति सेवा के स्वयंसेवक पूरी जिम्मेदारी से आयोजन को सफल बनाने जुटे हुए हैं। हसदेव महा आरती के आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर की साफ सफाई के अलावा पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आयोजन स्थल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और महिला स्वयं सेवकों की तैनाती की गई है आयोजन की सफलता के लिए सभी नगर जिलोंवासियो से सहयोग के साथ-साथ धार्मिक आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है ।