NOW HINDUSTAN. Korba. शनिवार को महारष्ट्र ,झारखंड और उत्तर प्रदेश के चुनाव के रुझान सामने आ रहे है ।
जिसमे महारष्ट्र के 288 सीटों में भाजपा 122, शिवसेना (शिंदे) 57 और एनसीपी अजित पवार 35 कुल 215 सीटों के साथ बहुमत से आगे है। वही कांग्रेस गठबंधन में कांग्रेस 22 ,शिव सेना उद्धव 17 ,एनसीपी शरद पवार 13 कुल 55 सीटों में आगे चल रही है ।
वही झारखंड के 81 सीटों में जेएमएम 48, भाजपा 28 अन्य 5
वही उत्तर प्रदेश के 9 सीटों के उपचुनाव में भाजपा 6 समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है ।
एक बात तो तय है कि महारष्ट्र में भाजपा की सरकार आ रही है ।।