गड्ढे में गिरा हाथी, ग्रामीणों की जुटी भीड़ मौके पर , डीएफओ सहित वन विभाग के अधिकारी मौके पर…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN.  कोरबा जिलान्तर्गत करतला वनपरिक्षेत्र के ग्राम पिपरिया में एक हाथी झुंड से बिछड़कर गहरे गड्ढे में गिर गया। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। गड्ढे में फंसे हाथी को बचाने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। डीएफओ सहित वन विभाग के अधिकारियों ने स्थिति का जायजा ले हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू प्लान तैयार किया जा रहा है। वहीं, घटनास्थल के आसपास हाथियों का झुंड भी मंडरा रहा है, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील बन गई है।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथी के करीब न जाएं और रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा न डालें। मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। झुंड से बिछड़े हाथी को बचाने की प्रक्रिया में झुंड के अन्य हाथियों के आक्रामक होने की आशंका है। वन विभाग ने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश दिया है।

Share this Article