NOW HINDUSTAN. कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के जंगलों में मौजूद हाथियों में से कुछ हाथी ने रविवार की रात जिस ग्रामीण गोविंद सिंह के पांच मवेशियों को मार घर में तोड़फोड़ की थी, उसी ग्रामीण गोविंद सिंह के घर हाथी ने पुनः हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिर्री के बहारापारा में गोबिंद सिंह के घर को फिर से तोड़ा गया व सामानों को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया गया। रात्रि गश्त पर निकले वन कर्मियों ने एक अन्य क्षेत्र जलके नवापारा में उत्पात मचाते हाथी का यह घटनाक्रम कैमरे में कैद करने के साथ सायरन बजाकर हाथियों को खदेड़ने की कवायद भी की।
हाथियों के द्वारा उत्पात मचाते हुए फसलों को भी तहस-नहस किया जा रहा है। अभी हाल-फिलहाल एक दर्जन से अधिक मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। हाथियों के इस आतंक से अन्य ग्रामवासी भी अपने जान-माल और मवेशियों के जान को लेकर चिंता व दहशत में हैं।