लावारिस हालत में पड़े हैं नीलगिरी के 120 कटे वृक्ष….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN.  कोरबा जिले के पाली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैतमा के आश्रित राजस्व ग्राम भरूहामुड़ा में शासकीय भूमि पर राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन द्वारा लगभग 35-40 वर्ष पूर्व वृक्षारोपण के तहत पौधा रोपण किया गया था।

जानकारी के अनुसार जिसे ग्राम भरूहामुडा के कुछ ग्रामीणों ने आपसी विचार कर ग्राम मे तोरण त्यौहार के लिए पैसा व्यवस्था के तहत नीलगिरी पेड को काटकर बेचने की योजना बनाकर खोंनसरा निवासी से सौदा कर पेड को कटवाया। उसके द्वारा एक स्वराज माजदा गाडी से एक गाडी लकडी ले जाया गया। परंतु इसी बीच वन विभाग को पता चला जिस पर लकडी को रोका गया, परंतु यहां पर वन विभाग एवं राजस्व विभाग का पेंच फंस गया। बताया जा रहा हैं की चूंकि जिस जगह की लकड़ी कटी है वह राजस्व की भूमि है जिस पर राजस्व विभाग द्वारा लकड़ी जप्ती का कार्यवाही करते हुए 390 नग लकडी जप्त कर वन विभाग के सुपुर्द किया गया है परंतु वन विभाग ने आज तक लकड़ियों का उठाव नहीं किया है।

Share this Article