ट्रैक बिछने से इस क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी हो सकेगी सुनिश्चित, आने वाले समय में रेल सुविधाओं में खुलेंगे विस्तार के रास्ते : पार्षद नरेंद्र देवांगन…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा-पश्चिम क्षेत्र पंखादफई सुराकछार में आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम में पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि रेल लाइन बिछने से इस क्षेत्र में भी रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी। निकट भविष्य में रेल सुविधाओं के विस्तार के रास्ते खुलेंगे और विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी।
ऊर्जा नगरी कोरबा समेत रेल सुविधा से अछूते जिले के अनेक क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल कोरिडोर के तहत रेल लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में नगर के पश्चिम क्षेत्र पंखादफई सुराकछार में भी रेलवे लाइन का कार्य जारी है। इस कार्य के फल स्वरुप कई परिवारों को विस्थापित होना पड़ा। उनके लिए पहल करते हुए प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने सहयोग निधि स्वीकृत कराई।

इसी कड़ी में वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन पंखादफई सुराकछार पहुंचे थे। वे रेलवे लाइन कार्य से विस्थापित परिवारों के बीच उपस्थिति दर्ज करा उद्योग मंत्री लखन देवांगन की पहल से स्वीकृत सहयोग निधि वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और चेक वितरित किया। इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि कोरबा के विकास की दौड़ में सहभागी बन रहे पंखादफई सुराकछार के निवासियों का योगदान अमूल्य है।

रेल लाइन बिछने के बाद निकट भविष्य में रेल सुविधाओं का भी होंगा विस्तार : पार्षद नरेंद्र देवांगन

इस क्षेत्र में रेलवे लाइन आने के साथ निकट भविष्य में रेल सुविधाओं का भी विस्तार होगा। विकास की राह में बाधाएं भी आती हैं पर उन्हें दरकिनार कर क्षेत्र के लोगों का यह सहयोग आने वाली पीढ़ी के अच्छे भविष्य के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। पंखादफई सुराकछार के निवासियों के योगदान को नमन करते हुए कहा की “आज मैं यहां आपके प्रिय उद्योग मंत्री भैया लखनलाल देवांगन की ओर से उनकी पहल पर स्वीकृत सहयोग निधि के चेक के साथ उपस्थित हूं। उनकी ओर से आप सभी का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त करता हूं।”

Share this Article