जिला जेल व उपजेल का निरीक्षण किया जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने, गवाही के अभाव में कई बंदियों के प्रकरण लंबित

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. 15 दिसंबर को सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं कु. डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिला जेल कोरबा एवं उपजेल कटघोरा का निरीक्षण किया गया। जिला जेल कोरबा में पुरूष अभिरक्षक्षाधीन बंदी की संख्या 230, जिसमे से महिला अभिरक्षाधीन बंदी 22 तथा 208 पुरुष अभिरक्षाधीन बंदी एवं उपजेल कटघोरा में 198 अभिरक्षाधीन बंदी तथा 01 सजायाफ्ता बंदी सहित कुल 199 बंदी जेल में निरूद्ध पाये गये। अध्यक्ष के द्वारा जिला जेल कोरबा के सभी पुरूष बैरक एवं महिला बैरक में जाकर अभिरक्षाधीन बंदियों से जेल में भोजन की व्यवस्था साफ-सफाई अभिरक्षाधीन बंदियों के प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्त किया गया है कि नहीं इसकी जानकारी ली गई।

अभिरक्षाधीन बंदियों के द्वारा पूछे गये सवाल के संबंध में विधिक सलाह भी दी गयी। अभिरक्षाधीन बंदियों से पूछताछ के दौरान अधिकांश बंदियों के द्वारा बताया गया कि उनके प्रकरण न्यायालय में बहुत लंबे समय से चल रहे है, कुछ गवाही शेष है जिनके उपस्थित होने पर प्रकरण का निराकरण शीघ्र हो सकता है, ऐसे प्रकरणों की सूची सहायक जेल अधीक्षक कोरबा को प्रकरण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
अभिरक्षाधीन बंदियों की पेशी दिनांक में उपस्थिति सुनिश्चित किया जावें तथा जो बंदी पेशी दिनांक में उपस्थित नहीं हो पाते है उसे विडियों कान्फेसिंग के माध्यम से उपस्थित कराया जाने के निर्देश दिए गए। लंबे समय से बंद अभिरक्षाधीन बंदियों जो 04 वर्षो से अधिक, 02 वर्ष से अधिक समय से निरूद्ध है, उनकी जानकारी प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अभिरक्षाधीन बंदियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से 22 वर्ष तक की सभी बंदियों से पूछताछ की गई, तथा ऐसे बंदी जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है ऐसे बंदियों को नियमानुसार विधिक लाभ प्रदान किए जाने हेतु निर्देश दिया गया, दोनों जेल में भोजन कक्ष का एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया, दोनों जेलों में ठंड से बचाव हेतु उचित मात्रा में रजाई और कंबलों की आपूर्ति के संबंध में जायजा लेते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु चिकित्सा सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किए जाने का निर्देश दिया गया।

उक्त निरीक्षण के दौरान सहायक जेल अधीक्षक विज्यानंद सिंह, जिला जेल कोरबा एवं सहायक जेल अधीक्षक सीमा उरांव उपजेल कटघोरा एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this Article