निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार, राशि निकल गई लेकिन नही हुआ निर्माण,ग्राम पंचायत नकिया के ग्रामीणों ने लगाएं सरपंच एवं सचिव पर लगा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. – जिले में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे ही नगर निकाय हो चाहे पंचायत क्षेत्र में विकास को लेकर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं। ऐसे ही मामला कोरबा जनपद अंतर्गत पंचायत नकिया में देखने को मिला जहां पर ग्रामीण एवं पंचों ने भ्रष्टाचार व निर्माण कार्य में अनियमितता के जांच की मांग की है। ग्राम पंचायत सरपंच सियाराम व सचिव राजकुमार द्वारा शासन से मिलने वाली राशि में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा हैं। मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि सीसी रोड, पेयजल एवं पेयजल मरम्मत, नाली निर्माण, साफ सफाई जैसे अन्य कार्यों का लाखों रुपए की राशि निकाली गई है लेकिन आज भी अधूरा पड़ा हुआ है।

आपको बता दे की शासन द्वारा ग्रामीणों के उत्थान एवं विकास के लिए मूलभूत, 15 वें वित्त एवं अन्य मदो से ग्राम पंचायतों को दी जाने वाली राशि को खर्च करने के लिये शासन द्वारा विशेष प्रबंध किये गये हैं। किन्तु इन राशियों को अधिकारियों के साथ मिली भगत कर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव बंदरबाट कर अपनी जेबे भर रहे हैं। 15 वें वित्त योजना के तहत् टाईड एवं अनटाईड दो भागों में राशि का वितरण होता है। जिसमें विशेष कार्यों के लिये खर्च करने हेतु प्रावधान भी है, किन्तु इन राशियों को निर्माण कार्य के नाम पर खर्च कर बंटरबाट किया जा रहा है। स्थल पर बिना कार्य कराये ही राशि का आहरण कर लिया जा रहा है। जहां पर 15वें मद से राशि तो खर्च कर दी गई है लेकिन स्थल पर कार्य ही दिखाई नहीं दे रहा है। कार्य नहीं कराए गए है परंतु ग्राम पंचायत के फर्जी बिल बाउचर लगाकर राशि निकाली गई है, इनके द्वारा शासन की राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है, जबकि उक्त राशि ग्राम विकास योजना के कार्य में लगाना था

परंतु ऐसा नही किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत नकिया का विकास कार्य अधूरा है। ग्रामीणों ने इस मामले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि तत्काल जांच कर पंचायत राज अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की जाकर राशि वसूली की जावे।

Share this Article