NOW HINDUSTAN. Korba. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा (पूर्व) में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन दिनांक 13 दिसंबर 2024 को किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रभारी मुख्य अभियंता संजीव कंसल,अति मुख्य अभियंता अंजना कुजूर, राजेश्वरी रावत, एल एन सूर्यवंशी एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ कि गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कंसल द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में ऊर्जा संरक्षण पे प्रकाश डालते हुए कहा कि ऊर्जा बचाने हेतु लोगों में हमें चेतना जागृत करना चाहिए, इस आयोजन का यही सबसे बड़ा उद्देश्य है ।उन्होंने कहा हम रोजमर्रा के कार्यों में भी ऊर्जा बचा सकते हैं, हमें अपना स्वार्थ त्याग कर आने वाली पीढ़ी के लिए उपलब्ध संसाधनों का संरक्षण करना चाहिए तथा अक्षय ऊर्जा के स्रोतों का आधिकारिक उपयोग करने संबंधी का भी संदेश दिया साथ ही ऊर्जा संरक्षण पर उन्होंने बताया कि पर्यावरण का संतुलन दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहा है, इसका दुष्परिणाम हम सभी को ग्लोबल वार्मिंग, चक्रवात बाढ़ व तूफान के रूप में देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम में अंजना कुजूर ने कहा हम सभी को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए। राजेश्वरी रावत ने कहा हमें गंभीरता से ऊर्जा संरक्षण के प्रति सभी लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कहना होगा । एल एन सूर्यवंशी ने कहा कि हम सभी को ऊर्जा कुशल वा दक्ष एवं सावधानी से संसाधनों का सीमित उपयोग करना चाहिए। मालती जोशी ने कहा कि ऊर्जा के संसाधनों का सीमित उपयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक अधीक्षण अभियंता ए एम मरावी ने किया ।कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन अभियंता रंजना फूटाने ने किया । साथ ही आभार प्रदर्शन सहायक अभियंता निलिसा दास ने किया।