NOW HINDUSTAN. Korba. कर्नाटक राज्य के ( बंगलौर ) सिटी मे मित्रा ट्रस्टी के द्वारा CDT ट्रिंगलोर सीरीज दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट खेल को दिनाँक 14 और 15 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था। जिसमे तीन राज्यों टीम ( छत्तीसगढ़ , कर्नाटक , ओडिशा) टीम ने भाग लिया था ।। जिसमे फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के बीच खेला गया था । कर्नाटक की टीम पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान में 160 रन बना पाई। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम ने कुल 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई। इस फाइनल मैच में धनंजय यादव का रन 53 रन का था । पूरे टूर्नामेंट में धनंजय यादव को बेस्ट बैट्समैन और मेन ऑफ द सीरीज चुना गया । लकी सोनी को इस मैच मे man of the match चुना गया। इस टूर्नामेंट में कर्नाटक की टीम विनर रही और छत्तीसगढ़ की टीम रनरअप ।
टीम के कोच सुमित सिंग ने टूर्नामेंट के पहले बहुत अच्छा प्रशिक्षण दिया था। छत्तीसगढ़ कि टीम को सक्षम द्वारा सहयोग मिलता है इस जीत के उपलक्ष्य में सक्षम के प्रांत अध्यक्ष राम जी रजवाडे, जिला सचिव अविनाश चटर्जी और कार्यालय प्रमुख सतीश रजवाडे ने छत्तीसगढ़ टीम को बधाई दिया
छत्तीसगढ़ की टीम में धनंजय यादव (कैप्टन), लकी सोनी (उप कप्तान), केशव चौहान, दिलदार, विकास चौहान, मनोज साहू, अशोक पटेल, बजरंग पटेल, संदीप कुमार, सुरेंद्र साहू, नारायण, राकेश कुमार आदि शामिल थे