अंचल में कैंसर जागरूकता रैली को सीएमएचओ ने झंडी दिखाकर किया रवाना…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कैंसर के जोखिम, जांच के महत्व और उपचार के विकल्पों के बारे में जागरूकता बढ़ाने लगातार काम किया जा रहा है। अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर ने इस कड़ी में कोरबा में जागरूकता रैली निकाली। कैंसर जागरूकता मुहिम को स्वस्थ विभाग, पुलिस विभाग, कलेक्ट्रेट, शासकीय एवं गैरशासकीय संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों को पूरा सहयोग मिला।

कैंसर जागरूकता रैली को सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। निहारिका क्षेत्र ओपन थिएटर से कोसाबाड़ी होते हुए रैली वापस इसी स्थान पर पहुंची और मुख्य कार्यक्रम में परिवर्तित हुई। रैली में कोरबा राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट्स, के.एन. कॉलेज, मिनीमाता शासकीय गर्ल्स कॉलेज, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, शासकीय स्वस्थ विभाग, विभिन्न सामाजिक संगठनों, ब्रह्मकुमारीज आध्यात्मिक संगठन स्वस्थ मितानिनों एवं अपोलो के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीयों की सहभागिता रहीं।

डॉ. एस.एन. केशरी ने अपोलो की जागरूकता मुहिम को सराहनीय बताया एवं अपोलो कैंसर सेंटर की हिंदी स्व-स्तन परीक्षण नोटबुक का विमोचन कर इसके महत्ता पर जोर दिया। अपोलो हॉस्पिटल के कैंसर सर्जन डॉ. अमोल पड़ेगांवकर ने इस अवसर पर व्यावहारिक जानकारी दे लोगों को जागरूक किया। विशेष रूप से कोरबा के इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. संजय अग्रवाल, शहर के वरिष्ठ डॉ. के.सी. देवनाथ, ईएनटी डॉ. नीलेश भट्ट, डॉ. नितेश भट्ट एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा नायडू आदि उपस्थित रहे।

Share this Article