एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना खदान में एक सप्ताह से जल रही आग…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. जानकारी के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना साउथ ईस्ट कोल लिमिटेड (एसईसीएल) की कुसमुंडा परियोजना खदान के 29 नंबर कोल स्टॉक में पिछले एक सप्ताह से कोयले के ढेर में आग लगी हुई है। यहां मौजूद कोयले का चूरा और अच्छे कोयले के ढेर में लगी यह आग बुझाये नहीं बुझ पा रही है।
बताया जा रहा हैं की आग बुझाने के फेर में टैंकरों टैंकर पानी यहां खपाए जा रहे हैं और आग बुझाने के दौरान धुएं का उड़ता गुबार भी नजर आता है। कड़ाके की ठंड में जब ओस की बूंदे भी कोयले की परतों पर चढ़ रही हैं, तब भी यह आग बुझ नहीं पा रही है।

एसईसीएल के अधिकारियों ने बताया कि आग को बुझाने के लिए विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है, लेकिन आग को पूरी तरह से बुझाने में समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि आग के कारण कोयले की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, लेकिन इसका असर खदान के उत्पादन पर नहीं पड़ेगा। आग के कारण आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग के कारण उनके घरों में धुआं और कोयले की गंध आ रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।

Share this Article