NOW HINDUSTAN. सीएसईबी चौकी के पास एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। जब एक निगम के ट्रेक्टर का ब्रेक फेल हो गया और चौक के पास दो ऑटो और एक कार को ठोकर मार दिया । इस घटना में किसी को चोट नही आई । ट्रेक्टर चालक का कहना था कि बुधवारी बाजार के पास से ब्रेक फेल हो गया काफी कंट्रोल करने के बाद भी घटना हो गई ।
वही ट्रेक्टर चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का आरोप लगा है ।
ब्रेकिंग न्यूज़:- निगम के ट्रेक्टर का ब्रेक फेल, तीन वाहनों को मारी ठोकर…..
