ग्राम करतला के शासकीय महाविद्यालय के पास पहुंचा घायल हाथी , हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामवासी…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN.  कोरबा जिले के कोरबा वनमंडल अंतर्गत आने वाले करतला वन परिक्षेत्र इलाके में हाथियों की मौजूदगी विगत कई दिनों से बनी हुई है। इनमें से एक हाथी जिसके पैर में चोट लगी है और वह चोटिल होकर अपने दल से अलग हो गया है, ग्राम पीडिया से होते हुए यह हाथी करतला के आसपास भटक रहा है।

इस हाथी को करतला के शासकीय महाविद्यालय भवन के आसपास देखा गया और उसने वहां खड़ी एक बाइक को गिरा दिया। हाथी महाविद्यालय और इसके पीछे वन विभाग के एक भवन के आसपास विचरण कर रहा है।

हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी उमड़े नजर आए और चारों तरफ से यह हाथी घिरा हुआ एक मैदान स्थान पर इधर से उधर विचरण करते देखा गया है। ग्रामीण तरह-तरह की आवाज करते हाथी के इर्द-गिर्द देखे गए। वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को वहां से भगाने के लिए लगातार कवायद करते दिखे।

Share this Article