एनटीपीसी विकास भवन के सम्मेलन कक्ष में हुई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. “हिन्दी एक सहज और सरल भाषा है। पूरे भारतवर्ष को एक सूत्र में पिरोने का काम हिन्दी करती है। अपनी भाषा में कार्यालय का कामकाज करना गर्व की बात है। देश की राजभाषा में काम करने का सीधा फायदा आम जनमानस को मिलता है।” उक्त उद्गार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कोरबा की बैठक में समिति अध्यक्ष राजीव खन्ना मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी ने व्यक्त किए।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कोरबा की वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरी बैठक विकास भवन एनटीपीसी के सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में कोरबा स्थित केंद्र सरकार के नियंत्रणाधीन विभिन्न कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों और राजभाषा अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान राजभाषा नियमों और नीतियों का अनुपालनए कार्यान्वयन, तिमाही एवं छमाही रिपोर्ट का अग्रेषण तथा अन्य विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के साथ-साथ दो कार्यालयों पंजाब नेशनल बैंक और केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के राजभाषा प्रगति की समीक्षा भी की गई।

बैठक आरंभ होने से पूर्व एनटीपीसी कोरबा के मानव संसाधन प्रमुख शशि शेखर ने अध्यक्ष का हिन्दी पुस्तक देकर स्वागत किया। उन्होंने बैठक में विभिन्न कार्यालयों से पधारे सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए एनटीपीसी की राजभाषा गतिविधियों से अवगत करवाया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष राजीव खन्ना मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी कोरबा ने सभी सदस्य, कार्यालय के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि नराकास के माध्यम से हमें आपसी विचार-विमर्श करने के साथ ही एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलता है। हमें राजभाषा संबंधी नियमों, नीतियों तथा प्रावधानों को गंभीरता से लेते हुए हिन्दी कार्यान्वयन और प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करना है। बैठक की कार्यवाही का संचालन नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य-सचिव पवन कुमार मिश्र प्रबंधक (राजभाषा) एनटीपीसी कोरबा ने किया।

Share this Article