राजपूत क्षत्रिय समाज ने “एक थाली-एक थैला” अभियान में निभाई अपनी सहभागिता…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा नगर के राजपूत क्षत्रिय समाज ने प्रयागराज में आयोजित कुंभ में अपनी भागीदारी निभाने का पुण्य भरा कार्य किया है। प्रयागराज में आयोजित प्लास्टिक मुक्त कुंभ 2025 के अंतर्गत “एक थाली-एक थैला” अभियान के तहत कोरबा के राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा 251 थाली एवं थैला का सहयोग प्रदान किया गया।

राजपूत क्षत्रिय समाज के महाराणा प्रताप भवन में समाज के लोगों द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले “हमार कोरबा-हमर अभियान” में सहभागिता निभाकर उपरोक्त सामग्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कैप्टन मुकेश अदलखा एवं विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विजय राठौड़ को सौपी। इस अवसर पर राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अवधेश सिंह, महासचिव दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह, राज सिंह, छन्नू सिंह, मंटू सिंह, गुलजार सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, स्मिथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share this Article