कोरबा ब्रेकिंग:
- Advertisement -
*नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 26 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं अब्दुल रहमान 436 वोट के बड़े अंतर से चुनाव जीत गए हैं
*भाजपा पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 1 युगल कैवर्त ने 271 मतों से जीत हासिल की है।
*वार्ड 13 से भाजपा की सुषमा साहू विजयी
*वार्ड 5 से निर्दलीय प्रत्याशी टामेश अग्रवाल जीते
वार्ड 6 भाजपा से नूतन ठाकुर जीते
वार्ड 7 भाजपा से एक बार फिर धनश्री साहू जीती
वार्ड 19 से कांग्रेस से मुकेश राठौर जीते
वार्ड 20 से भाजपा के चंद्रलोक सिंह 950 वोट से जीते
वार्ड 21 से भाजपा के राकेश वर्मा ने जीत हासिल की ।
वार्ड 25 से निर्दलीय अनुज जायसवाल ने जीत हासिल की ।
Ward 43 से भाजपा से हितानन्द अग्रवाल जीते
