पूर्व गृह मंत्री के बेटे के साथ बस स्टैंड में मारपीट की शिकायत, बस स्टैंड में गहमागहमी का माहौल

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा Now Hindustan प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के पुत्र जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर के साथ शुक्रवार को शाम के वक्त अज्ञात लोगों ने मारपीट को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि संदीप कंवर वार्ड 11 के संजय नगर मार्ग से पावर हाउस रोड की तरफ शाम करीब 6:30 बजे आ रहे थे कि भीड़ भाड़ में उनकी कार को किसी ने ठोकर मार दिया। कार के पीछे राजधानी सर्विस की बस भी लगी हुई थी। संदीप कंवर कार से उतरे और ठोकर मारने पर आपत्ति जताते हुए पूछताछ की तो दो-तीन अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दिया। इस घटना के बाद संदीप कोतवाली पहुंचे और आरोप लगाया कि राजधानी बस के कर्मचारी जो कि सीतामढ़ी से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रहे थे, उनके द्वारा कर को ठोकर मारकर मारपीट की गई है। कोतवाली पुलिस तत्काल हरकत में आई और मारपीट करने वाले की तस्दीक करने के लिए संदीप कंवर के साथ पुलिस कर्मियों को नया बस स्टैंड रवाना किया गया। इस बीच यातायात महासंघ के जिला अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी से भी चर्चा की गई और उक्त राजधानी बस को रुकवाने के लिए कहा गया। पुलिसकर्मियों के साथ संदीप नया बस स्टैंड पहुंचे तब तक सीएसईबी चौकी से भी स्टाफ पहुंच चुका था। पूछताछ के दौरान राजधानी बस के कर्मचारियों ने किसी भी तरह से मारपीट करने से इनकार किया जबकि संदीप कवर बस कर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते रहे। इस दौरान वे अपने साथ हुई मारपीट से व्यथित होने के साथ-साथ असामान्य परिस्थितियों में होने कारण गुस्से में भी थे और मारपीट करने वाले लोगों को पकड़ने की मांग करते हुए बस के सामने ही लेट गए। संदीप कुमार बार-बार कह रहे थे कि इसी बस वाले ने मारपीट किया है जबकि चालक और परिचालक का बार-बार कहना था कि उन लोगों ने कोई मारपीट नहीं किया है। इस दौरान बस स्टैंड में गहमागहमी का माहौल रहा और किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना की सूचना संदीप कंवर के घर दी गई और थोड़ी देर में सुरक्षा गार्ड ने नया बस स्टैंड पहुंचकर पुलिसकर्मियों की मदद से संदीप को घर लाया। इस पूरे मामले में किसी भी तरह की शिकायत और एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page