कोरबा Now Hindustan करतला विकासखंड के सलिया भाटा के आंगनबाडी केंद्र में पढ़ने वाले एक 5 वर्ष के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था उसी दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ता है जिसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी जाती है आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं इसे लेकर परिजनों ने मौत पर संदेह जताया है. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मौत का आंगनबाड़ी केंद्र से कोई लेना-देना ही नहीं है।
सलिया भाटा में रहने वाले राजेश दिवाकर का पुत्र भावेश आंगनबाड़ी में पढ़ता था। परिजनों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर उसकी स्थिति बिगड़ गई .आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गय।
बच्चे की मौत को लेकर अस्पताल के प्रतिवेदन पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चल सकेगा की बच्चे के मौत की असली वजह क्या है।