मजदूरी भुगतान, शिकायत निवारण की दी गई जानकारी,ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीणों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में सोमवार को रोजगार दिवस मनाया गया। जहाँ पर ग्रामीणों को काम के मांग का अधिकार, मजदूरी भुगतान एवं शिकायत निवारण प्रणाली की जानकारी दी गयी। नूतन कुमार कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा द्वारा सर्व मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह की 07 तारीख को ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थल पर जनजागरुकता गतिविधि के रूप में रोज़गार दिवस मनाया जाये। जिसके परिपालन में आज ग्राम सभी पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। शासकीय हाई स्कूल में आयोजित रोजगार दिवस में कार्यक्रम अधिकारी, शिव टंडन ने ग्रामीणों को मनरेगा के तहत कार्य की मांग, जॉब कार्ड उपलब्ध कराना, मनरेगा की विशेषताएं, श्रमिकों के अधिकार, 07 पंजी संधारण अद्यतन मजदूरी भुगतान, मजदूरी भुगतान एवं शिकायत निवारण प्रणाली, कार्यों के सूचना पटल निर्माण आदि की जानकारी दी. तकनीकी सहायक  अंजू निराला ने ग्रामीणों को मातृत्व भत्ता योजना एवं मनरेगा की विशेषता के बारे में जानकारी दी। जिले के ग्राम पंचायत बिंझरा बंजारी मढई ढोढातराई फत्तेगंज, लबेद, डोंगाआमा सन्डैल, सुपातराई, सरीसमार खोडरी पसान,पोलमी बक्साही, बतरा, दादरकला, लेपरा, जुनवानी गाड़ापाली केराकछार, लेपरा, ढुरैना, बांगो रोगदा, चांपा, नोनबिर्रा, कुरूडीह मदनपुर, डोगाआमा पिपरिया,सिरमिना, चचिया, रैनपुर, बोईदा, कनकी गिधौरी फरसवानी आदि ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page