तहसलीदार द्वारा किया गया अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही जमीन दलालो में हड़कंप….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  लोकसभा चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है । कोरबा कलेक्टर के निर्देश पर अवैध कब्जों को खाली कराने का काम किया जा रहा है । इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बरपाली भाटापारा में हुए अतिक्रमण को तहसीलदार अभिजीत राजभानु के द्वारा कार्यवाही की गई है एवं लभाग ५० एकड़ शासकीय भूमि को ख़ाली कराने की सख़्त हिदायत दी गई है जिससे की आज अवैध कब्जाधारियों एवं जमीन दलालो के बीच हड़कम्प मच गई है ,इस कार्यवाही मुख्य रूप से पटवारी कैलाश महतो, सरपंच भुनेश्वर बिझवार ,उपसरपंच राजू यादव ग्राम के पंच और ग्राम के नगरिको की उपस्थति थे जिनके सहयोग से तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाया गया.

Share this Article