हरदीबाजार पुलिस की निजात अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी,अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

अलग-अलग 04 प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से कुल 05 नग बीयर, 20 नग देशी प्लेन मदिरा एवं 35 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

कोरबा NOW HINDUSTAN पुलिस अधीक्षक कोरबा  संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।

इसी कडी मे मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर 04 अलग अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें आरोपी हीरालाल श्याम पिता लच्छीराम श्याम उम्र 32 वर्ष साकिन बुड़गहनियापारा अण्डीकछार चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा द्वारा अपने सायकल दुकान में शराब रखकर बिक्री कर रहा था जिसके कब्जे से 05 नग बियर, 20 नग देशी प्लेन मदिरा को बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपी मकुन्द सिंह सरूता पिता भुवन सिंह सरूता उम्र 35 वर्ष साकिन भदरापारा उतरदा चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा के कब्जे से घटना स्थल उतरदा भदरापारा के तालाब मेड़ के पास बिक्री करते हुए एक पीले रंग का प्लास्टिक जरीकने 10 लीटर क्षमता वाली में 09 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब को बरामद कर जप्त किया गया।


आरोपी शुक्रवार सागर उर्फ गांधी पिता स्व. मंगल राम सागर उम्र 54 वर्ष ग्राम उतरदा भदरापारा चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा के कब्जे से घटना स्थल उदरदा भदरापारा रोड किनारे सार्वजनिक रास्ते में शराब बिक्री करते हुए एक प्लास्टिक जरीकेन 10 लीटर वाला में भरा करीबन 08 लीटर देशी महुआ शराब को जप्त किया गया।
आरोपी जयपाल सिंह बिंझवार पिता मंगलू राम बिंझवार उम्र 55 वर्ष साकिन भांठापारा मौहाडीह चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा के कब्जे से घटना स्थल ग्राम मौहाडीह आरोपी के राषन दुकान में रखकर शराब बिक्री करते हुए एक 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टक के जरीकेन में भरी 10 लीटर तथा एक 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के जरीकेन में भरी 08 लीटर जुमला 18 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब को बरामद कर जप्त किया गया।
सभी आरोपियों को धारा  34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी पाये जाने से उनके  खिलाफ 04 अलग अलग मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड में भेजा दिया गया है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, सउनि. प्रदीप यादव, प्रआर. 351 ओमप्रकाश बैस, प्र आर नरेंद्र शंकर रात्रे, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आर. कमल साहू, आरक्षक गौतम पटेल, आरक्षक गौकरण श्याम, आर.मुकेष यादव, आरक्षक प्रफुल्ल साहू, आरक्षक अनिल पोर्ते का महत्वपूर्ण भूमिका रही

Share this Article

You cannot copy content of this page